Apollo 11 Space Mission के 50 साल पर गूगल का सलाम

देश के प्रत्येक मतदाता के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी 103 वर्षीय हरदेई देवी हरियाणा में कांग्रेस टिकट बंटने पर सियासत हुई तेज टनकपुर मथुरा जंक्शन के बीच चलने वाली स्पेशल गाड़ी का 31 दिसंबर तक हुआ विस्तार राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश की पहल मिशन 414 'रामायण' से Ranbir Kapoor- Sai Pallavi का फर्स्ट लुक आउट छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पिछले चुनाव के मुकाबले 1.3 प्रतिशत मतदान अधिक दर्ज किया गया लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला फतेहाबाद के अन्य राज्यों की सीमाओं से लगता क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके सड़कों पर चलाए सगन अभियान ट्रैफिक को रोककर ली जा रही है तलाशी निष्पक्ष चुनाव करवाने की तरफ उठाया गया कदम भारतीय वायु सेना ने डिजीलॉकर मंच के साथ एक परिवर्तनकारी डिजिटल यात्रा की शुरुआत की है पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत उत्तराखंड में 30 अप्रैल तक बारिश के आसारः मौसम विभाग राजस्थान-मतदान प्रतिशत राजस्थान-मौसम उत्तराखंड : नैनीताल के जंगलों में वनाग्नि पर काबू पाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद स्वीप कोषांग की ओर से जुबली पार्क में दीपोत्सव का आयोजन पर्यावरण संरक्षण के लिए पिछले 15 साल से प्रयासरत अशोक गुप्ता ने हिसार में सैंकड़ों पेड पौधे लगाए हैं हिसार निवासी रोहताश बेसहारा व बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करते हैं चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की बड़ग्रां पंचायत में पलानी पुल का निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी बर्फवारी से किसान बागवानों की चिन्ता बढ़ी पीलीभीत में छात्र-छात्राओं को दी गई बेहतर भविष्य बनाने की जानकारी

Apollo 11 Space Mission के 50 साल पर गूगल का सलाम

Deepak Chauhan 19-07-2019 11:56:26

चांद पर इंसान के पहुंचने के आज यानी शुक्रवार को 50 साल पूरे हो गए हैं. इस ऐतिहासिक अवसर की यादें संजोने के लिए Google ने डूडल बनाया है. यह दिन मानव इतिहास की इस अद्भुत, ऐतिहासिक और विज्ञान की नायाब सफलता को सेलिब्रेट करने का दिन है. आपने यूट्यूब या अन्य ऑनलाइन माध्यम पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के चंद्र-अभियान को देखा भी होगा. लेकिन गूगल ने जिस तरह से अपोलो 11 अंतरिक्ष मिशन (Google Doodle on Apollo 11 Space Mission) को वीडियो के रूप में पेश किया है, वह अनोखा है. वैसे नासा ने भी आज के दिन याद रखने के लिए इस अभियान का वीडियो शेयर किया है.

आज की पीढ़ी, जिसने चंद्रमा पर पहली बार इंसानी कदम पड़ने के बारे में किताबों या ई-बुक में पढ़ा-देखा या सुना होगा, उसके लिए भी गूगल का डूडल खास है. गूगल के इस डूडल में आप अपोलो-11 मिशन के तीसरे यात्री माइकल कॉलिंस (Michael Collins की आवाज में धरती से चांद तक जाने के सफर के बारे में सुन सकेंगे. कॉलिंस उस अपोलो-11 मिशन के विमान चालक थे, जो नील आर्मस्ट्रॉन्ग (Neil Armstrong) और एडविन एल्ड्रिन (Edwin Aldrin) के चंद्रमा पर उतरने के दौरान स्पेसक्राफ्ट उड़ा रहे थे. कॉलिंस की आवाज में मानव इतिहास के इस अद्भुत और अकल्पनीय संस्मरण को सुनना, अपने आप में रोमांचित कर देने वाला अनुभव है.

नासा के पहले चंद्र अभियान के इस गूगल डूडल (Google Doodle on Apollo 11 Space Mission) में माइकल कॉलिंस अपने साथियों को उनके उपनामों से याद करते हैं. नील आर्मस्ट्रॉन्ग को वह नील और एडविन एल्ड्रिन को बज कहते हुए सुनाई पड़ते हैं. वीडियो में माइकल कॉलिंस कहते हैं, ‘नील, बज और मैं इस अभियान को शुरू करते हुए सारी दुनिया का भार अपने कंधों पर साफ महसूस
कर रहे थे’. धरती से चंद्रमा तक की यात्रा के दौरान के अनुभव सुनाते हुए कॉलिंस बताते हैं, ‘पृथ्वी से लाखों किलोमीटर ऊपर जाने के बाद पहली बार हम लोगों को चंद्रमा को इतने करीब से देखने का मौका मिला. सूरज हमारे करीब आ रहा था. वह हमारे स्पेसक्राफ्ट की खिड़कियों से झांक रहा था. धरती पर देखे जाने वाले किसी चीज से इस अनुभव की तुलना नहीं की जा सकती है.’

आपको बता दें कि 16 जुलाई 1969 को अमेरिकी अंतिरक्ष एजेंसी नासा ने फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से सैटर्न वी रॉकेट का प्रक्षेपण किया था. यह रॉकेट प्रक्षेपण नासा के अपोलो-11 मून मिशन का हिस्सा था, जिसमें एक ‘द ईगल’ नामक उपग्रह जुड़ा हुआ था. यह रॉकेट नील आर्मस्ट्रॉन्ग, एडविन एल्ड्रिन और माइकल कॉलिंस को चंद्रमा तक ले गया. चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित रूप से उतरने के बाद नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने पहली बार अंतरिक्ष यान से बाहर कदम रखा, जिसे उन्होंने मानवता के लिए उठाया गया बड़ा कदम करार दिया था. उनके साथ एडविन भी थे, जबकि कॉलिंस उस दौरान यान उड़ा रहे थे. गूगल डूडल के वीडियो में माइकल कॉलिंस उस अनुभव को याद करते हुए कहते भी हैं, ‘जब नील और बज चांद की सतह पर चहल-कदमी कर रहे थे, उस दौरान मैं अपने यान में चांद के पिछले हिस्से का चक्कर लगाते हुए कॉफी पी रहा था.’

तीन अंतरिक्ष यात्रियों का यह दल चंद्रमा की सैर करने के बाद 24 जुलाई 1969 को वापस धरती पर लौट आया. इनके विमान की लैंडिंग प्रशांस महासागर में कराई गई. अपोलो-11 मिशन में दुनियाभर के 40 हजार लोगों ने अपनी भूमिकाएं निभाई थीं. इस अभियान में फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर, वैज्ञानिक और इंजीनियर शामिल थे, जिन्होंने मानव इतिहास की इस सबसे चमत्कारिक उपलब्धि को अंजाम दिया था.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :